Delhi Girl Attempted Suicide: दिल्ली में एक लड़की की नादानी की वजह से उसके बॉयफ्रेंड की जान चली गई. ये मामला राष्ट्रीय राजधानी के जगतपुरी इलाके का है. ये वास्तविक जीवन में लगभग रोमियो और जूलियट की कहानी जैसी लगती है. जानकारी के मुताबिक मामूली झगड़े के बाद एक युवती ने अपनी जीवन लीला खत्म करने का प्रयास किया. उसने अपनी कलाई काट ली और वीडियो बनाकर उस लड़के को भेजा जिससे वह प्यार करती थी. 


लड़की के कटे हुए घाव ने उसके प्रेमी को उसके पास जाने और उसे अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर किया. हालांकि, ब्लड का नजारा उसके लिए बहुत भारी साबित हुआ. अस्पताल में हार्ट अटैक से बॉयफ्रेंड की मौत हो गई. वहीं, डॉक्टर जख्मी लड़की को बचाने में कामयाब रहे. 


दिल्ली पुलिस ने की दोस्तों और परिवार से पूछताछ


बहरहाल इन दो प्रेमियों की कहानी पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में चर्चा का विषय बनी हुई है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि लड़की ने अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों के दोस्तों और परिवार से पूछताछ की.


लड़की और बॉयफ्रेंड के बीच अक्सर होता था झगड़ा


रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल का अर्जुन अपने परिवार के साथ चांद पार्क में रहता था और करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवती से ऑनलाइन हुई थी. दोनों डेट पर जाने लगे और समय के साथ एक-दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि, पुलिस को बताया गया कि दोनों कुछ बातों को लेकर नियमित रूप से झगड़ते थे. लड़की लॉ की पढ़ाई कर रही थी और करियर को लेकर गंभीर थी. वहीं, अर्जुन नौकरी ढूंढने को लेकर इतना गंभीर नहीं था और बार-बार पार्टी करने से लड़की भी परेशान थी.


खून से लथपथ प्रेमिका को देखकर प्रेमी को हार्ट अटैक!


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 10 बजे दोनों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ. वह रात करीब 11.30 बजे घर गई और अपनी कलाई काट ली और वीडियो अर्जुन को व्हाट्सएप पर भेजा. वीडियो देखने के बाद हैरान अर्जुन ने सबसे पहले लड़की की मां को सूचित किया. 


इसके बाद अर्जुन लड़की के घर पहुंचे और उसे देर रात लगभग 2.45 बजे गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले गए. अर्जुन ने एक नर्स को समझाना शुरू कर दिया था कि क्या हुआ था. इसी दौरान खून से लथपथ प्रेमिका को देखा और गिर गया. शनिवार (19 अक्टूबर) को पोस्टमार्टम के बाद अर्जुन का शव उन्हें सौंप दिया गया.


ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश? ब्लास्ट से पहले मिला था इनपुट