Delhi Girl Dragged Case: कंझावला मामले पर AAP का बीजेपी पर हमला, सौरभ भारद्वाज बोले- LG को तुरंत बर्खास्त करे केंद्र सरकार
Delhi Kanjhawala Case: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे LG ने पुलिस को इस हाल में खड़ा कर दिया है कि बीजेपी का नेता एक लड़की को गाड़ी से घसीट रहा है और पुलिस उसे रोक नहीं पा रही है.
Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. इसके साथ ही आप विधायक ने एलजी विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की भी मांग की. आप विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चश्मदीदों का बयान सब सच बताता है कि पुलिस की कार्यवाही का. हमारे LG ने पुलिस को इस हाल में खड़ा कर दिया है कि बीजेपी का नेता एक लड़की को गाड़ी से घसीट रहा है और पुलिस उसे रोक नहीं पा रही है.
आप विधायक ने कहा कि लोग पुलिस को कॉल करके जानकारी दे रहे हैं कि ऐसी घटना हो गई है लेकिन कोई पुलिस वाला सुनने के लिये तैयार नहीं है. एलजी की बर्खास्तगी होनी चाहिए और यहां के SHO और DCP को हमेशा के लिये पुलिस से निकाल देना चाहिये. एलजी को बर्खास्त करना चाहिए और मैं केंद्र से माँग करता हूं कि एलजी को तुरंत बर्खास्त करें.
लड़की के बदन पर एक कपड़ा नहीं था
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उस लड़की के बदन में एक कपड़ा नहीं था हो सकता है उसका रेप हुआ हो. इसकी जांच होनी चाहिये, पीड़िता की पसलियां तक टूट गई हैं. पुलिस को पता नहीं चला और कल LG साहब नाव में घूम रहे थे. DCP और SHO को बर्खास्त क्यों नहीं करते. आप अधिकारियों को तो बर्खास्त करने की बात करते हैं लेकिन आप इन पुलिस वालों को बर्खास्त नहीं कर सकते. इससे पहले अंकिता भंडारी मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
साल 2023 की शुरुआत बेहद दुखद घटना से शुरू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साल 2023 की शुरुआत दिल्ली में एक बेहद दुखद घटना से शुरू हुई है. एक सामान्य प्रोटोकॉल है सड़कों पर लोग मौजूद होते हैं और जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग होना और पेट्रोलिंग होना होता है. ऐसे में रात को एक दुकानदार पुलिस को फोन कर के लड़की की जानकारी देता है. वो बताता है कि 20-30 का स्पीड पर गाड़ी चल रही है. गाड़ी का पीछा करता है, कई बार पुलिस को कॉल करता है लेकिन तब भी पुलिस उनको नहीं पकड़ पाती. क्या ये दिल्ली पुलिस और पुलिस के सरगना LG के ऊपर एक बड़ा सवालिया निशान नहीं लगाता.
इससे घटिया और घिनौना काम कोई पुलिस वाला नहीं करता
आप विधायक ने कहा कि हादसे होते है लेकिन हादसों के बाद पुलिस का क्या रवैया रहता है उसका एक बड़ा उदाहरण है. इससे घटिया और घिनौना काम कोई पुलिस वाला नहीं करता है. पुलिस के DCP को सुनिये वो क्या बोल रहे हैं. सभी को पता है कि अगर गाड़ी में कुछ फंस जाए तो सबको पता चलता है. यहां तो एक लाश फंसी हुई है और 12km तक गाड़ी दौड़ाते हैं और पुलिस कह रही है कि उनको पता ही नहीं चला कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा है क्योंकि म्यूजिक चल रहा था.