Delhi Girl Dragged Case: 'ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए' CM केजरीवाल बोले- बेहद शर्मनाक
Kanjhawala Accident News: कंझावला मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा पोस्टमार्टम अभी चल रहा है सच जल्द पता चलेगा. चाहे आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों ना हों उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये.
Arvind Kejrwal Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला में हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी इस शर्मानक घटना को लेकर बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठा रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल का भी इस घटना को लेकर बयान सामने आ गया है. कंझावला में हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
कंझावला मामले को सीएम केजरीवाल ने बेहद शर्मनाक घटना बताया और कहा कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है. कुछ लड़कों ने कई किलोमीटर तक घसीटा एक लड़की को ये बेहद दर्दनाक है. पोस्टमार्टम अभी चल रहा है सच जल्द पता चलेगा. चाहे आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों ना हों उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये.
सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने लगाया जाम
वहीं इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने जाम लगा दिया है. यहां पर एक महिला चिल्ला चिल्ला कर आरोपियों की फांसी की मांग कर रही है और पुलिस के सामने काफी भीड़ है. इससे पहले इस घटना को लेकर कार में डीसीपी आउटर दिल्ली हरेंद्र सिंह ने कहा कि कार में बैठे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ IPC धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज हम उनको कोर्ट में पेश करेंगे और पुलिस रिमांड की मांग करेंगे, मृतका का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के बोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा.
बीजेपी के दरिंदे एक्स्ट्रा सर्विस मांगते हैं
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने 304 (A) का मुकदमा दर्ज किया जो कमजोर धारा है, जिसमें जमानत पुलिस स्टेशन में ही मिल जाती है. डीसीपी हरेंद्र सिंह कहता है कि इन्होंने शराब पी है या नहीं, ये मेडिकल से तय होगा लेकिन लड़की का रेप नहीं हुआ, इसकी पुष्टि करते हैं? इसके साथ ही आप विधायक ने कहा कि सड़कों पर हमारे घरों की बच्चियां निकलती हैं, बीजेपी के दरिंदे एक्स्ट्रा सर्विस मांगते हैं, न मिलने पर हत्या कर देते हैं?