Delhi Girl Dragged: कंझावला पीड़िता की मां से CM केजरीवाल ने की बात, 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला पीड़िता का आज मंगलवार (3 जनवरी) को अंतिम संस्कार होगा. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है और भविष्य में कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.
Delhi Girl Dragged Case: कंझावला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की. सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की बात कही. इसके साथ ही मृतक लड़की की मां का पूरा इलाज करवाने का भी आश्वासन दिया हैअरविंद केजरीवाल ने पूरे केस के लिये बड़ा वकील करने की भी बात कही है. इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा," सीएम केजरीवाल ने पीड़िता की माँ से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी माँ बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.
जानें क्या है पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
कंझावला मामला की पीड़िता का पार्थिव शरीर उसके घर पुहंच गया है और आज मंगलवार (3 जनवरी) को ही इसका अंतिम संस्कार होगा. वहीं इस घटना को लेकर पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जिसे लेकर दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि मृतक युवती का पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कराया गया. इस रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मौत का सदमा और रक्तस्राव बताया गया है.
पीड़िता के कपड़े कार के पहिए में फंस गए
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा स्कूटी से गिरने के बाद युवती के कपड़े कार के पहिए में फंस गए थे, जिसकी वजह से उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किमी तक घसीटा गया. पुलिस ने घटना के समय कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठ और मनोज मित्तल के रूप में हुई है.