Delhi Girl Dragged Case: 'अलग-अलग धाराओं में केस, मेडिकल बोर्ड, फॉरेंसिक टीम, परिवार से संपर्क...', पुलिस ने दी जानकारी
Delhi Kanjhawala Case News: दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबूतों के आधार पर सजा दिलवाएंगे. जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है उसमें 279, 304ए, 304 (गैर इरादतन हत्या), 120बी शामिल हैं.
![Delhi Girl Dragged Case: 'अलग-अलग धाराओं में केस, मेडिकल बोर्ड, फॉरेंसिक टीम, परिवार से संपर्क...', पुलिस ने दी जानकारी Delhi Girl Dragged Case Kanjhawala Delhi Police Press Conference by Special CP Sagar Preet Hooda Delhi Girl Dragged Case: 'अलग-अलग धाराओं में केस, मेडिकल बोर्ड, फॉरेंसिक टीम, परिवार से संपर्क...', पुलिस ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/04401ebb312ed3a63042403c8da97e121672655739355487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल (1 जनवरी) सुबह युवती की लाश मिली जो दुखद है. अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और पांचों आरोपी की रिमांड मिली है. सबूतों के आधार पर कड़ी सजा दिलवाएंगे. जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है उसमें 279, 304ए, 304 (गैर इरादतन हत्या), 120बी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस मृतका के परिवार के संपर्क में है.
फोरेंसिक और लीगल टीम की मदद ली जा रही
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि जांच के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और मेडिकल बोर्ड बनाया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी और फोरेंसिक और लीगल टीम की मदद ली जा रही है. पुलिस परिवार के संपर्क में है जांच उनसे साझा की जा रही है. 3 दिन की कस्टडी में जो सामने आएगा उस हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी. कोर्ट में रिपोर्ट चार्जशीट सबमिट की जाएगी, फिजिकल ओरल एविडेंस, सीसीटीवी सभी एविडेंस के साथ आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
सबूतों के हिस्साब से टाइमलाइन बनाई जाएगी
पोस्टमार्टम के बाद अगर कुछ और चीजे आएंगी तभी आगे कुछ लीगल चीजे देखी जाएंगी. सबूतों के हिस्साब से टाइमलाइन बनाई जाएगी. अभी नहीं कहा जा सकता कहां से आ रहे थे, इनके बयानों को सच नहीं मान सकते. आरोपियों की बताई कहानी को भी वेरिफाई करना बाकी है. इसीलिए आरोपियों का रिमांड लिया गया है.
युवती को 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया फिर कहीं मोड़ पर बॉडी गिरी है. इसके अलावा किसी भी जांच के सवाल पर जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही बता सकते हैं. पुलिस ने कहा CCTV के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
Watch: एलजी दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)