Delhi Girl Dragged Case: AAP का दावा- कंझावला कांड का आरोपी बीजेपी नेता? पुलिस थाने के बाहर लगा है पोस्टर
Kanjhawala Accident News: कंझावला मामले को लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेंद्र सिंह आरोपियों का बयान अपना वर्जन बनाकर सामने रख रहे हैं.
![Delhi Girl Dragged Case: AAP का दावा- कंझावला कांड का आरोपी बीजेपी नेता? पुलिस थाने के बाहर लगा है पोस्टर Delhi Girl Dragged Case Kanjhawala Incident Accused BJP Leader Claim AAP Delhi Girl Dragged Case: AAP का दावा- कंझावला कांड का आरोपी बीजेपी नेता? पुलिस थाने के बाहर लगा है पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/8c839e6386850e4287aa504b5e2fd6421672645997779487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP on Kanjhawala Accident: दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर हमलावर है. इसके साथ ही आप ने बीजेपी नेता को इस घटना का आरोपी होने का दावा किया है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुल्तानपुरी थाने में बंद दरिंदा मनोज मित्तल बीजेपी का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है. इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि एलजी (LG) को पता है कि इसमें बीजेपी नेता शामिल हैं. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह एलजी विनय सक्सेना को चुनौती देता हूँ कि वो आरपियों की कॉल डिटेल पब्लिक करें.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आरोपी 12km गाड़ी में लाश फंसाकर चलते रहे और पुलिस कह रही है कि तेज म्यूजिक की वजह से पता नहीं चला! दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेंद्र सिंह आरोपियों का बयान अपना वर्जन बनाकर सामने रख रहे हैं. पुलिस की लीपापोती का नंगा उदाहरण है, इससे घटिया काम कोई पुलिस वाला नहीं कर सकता.
आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए- अरविंद केजरीवाल
वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लड़कों ने एक लड़की को कार से कई किलोमीटर घसीटा जिसके बाद लड़की की मौत हो गई. ये किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है. कोई दोषी कितना भी रसूखदार, राजनीति से संबधित रखने वाला क्यों ने हो, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर पत्रकारों को गिरफ्तार करेंगे तो आवाज कौन उठाएगा?
पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है- राखी बिड़लान
वहीं कंझावला मामले के चश्मदीद दीपक ने बताया कि शीशा बंद होने पर म्यूजिक की जो धमधम होती है वो भी नहीं था जबकि मैं दस मीटर ही दूर गाड़ी से था. शव के कार और सड़क से टकराने की आवाज काफी तेज थी और सौ मीटर दूर से भी सुनी जा सकती थी. इस घटना के बाद लोग सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसे लेकर आप विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है, लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है.
Delhi Girl Dragged Case: 'ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलना चाहिए' CM केजरीवाल बोले- बेहद शर्मनाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)