Delhi Girl Dragged Case: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर निर्भया कांड जैसा खौफनाक मामला सामने आया है. शहर के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की बीच रात एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. एक गाड़ी में सवार 5 लड़के नशे की हालत में धुत होकर ड्राइविंग करते रहे और कार के बंपर के नीचे एक लड़की फंसी 8 किलोमीटर तक घसिटती रही. लड़कों ने गाड़ी नहीं रोकी और लड़की की दर्दनाक मौत हो गई.  


सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. हालांकि बड़ी बात यह है कि शुरुआती तफ्तीश और आरोपियों के बयान के बाद पुलिस ने इसे एक हादसा बताया है. लड़कों ने बताया कि वो नशे की हालत में थे और यह हादसा हो गया. लड़के मुर्थल से मंगोलपुरी जा रहे थे और सुल्तानपुरी में यह एक्सीडेंट हुआ. लड़की स्कूटी से जा रही थी औऱ कार से टक्कर हुई. टक्कर के बाद लड़की के शरीर को 8 किलोमीटर तक घसीटा गया. इस कदर घसीटा गया कि लड़के के कपड़े चिथड़े-चिथड़े हो गए. कंझावला इलाके में पुलिस को नग्न अवस्था में लड़की का शव मिला.


कई सवाल खड़े कर रही है यह वारदात
हालांकि, यह वारदात कई ऐसे वाजिब सवाल खड़े कर रही है, जिनके जवाब मिलना जरूरी है. एक्सीडेंट की जांच में यह पाया गया कि लड़की का शव बंपर के नीचे फंसा था और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. ऐसा कैसे हो सकता है? सड़क पर युवती की लाश नग्न असवस्था में पाई गई. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दूसरा सवाल यह कि 7-8 किलोमीटर तक लड़की लेफ्ट व्हील के नीचे फंसी रही, गाड़ी में बैठे लोगों को पता कैसे नहीं चला? कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपी मृतक लड़की को पहले से जानते हों और उससे लड़ाई के बाद ऐसी हैवानियत और बर्बरता को अंजाम दिया हो? कहीं लड़की के साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ? जानकारी के अनुसार, लड़की के शव का पोस्टमार्टम हो गया है, लेकिन अभी जानकारी साझा नहीं की गई है. इस रिपोर्ट से ही पता लगेगा कि शरीर पर कहां-कहां चोटें आई हैं, कितनी हड्डियां टूटी हैं और मौत का समय क्या है?


इस हादसे के चश्मदीदों से भी एबीपी न्यूज ने बात की है, जबकि पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा था कि इस एक्सीडेंट का कोई विटनेस नहीं है. एक व्यक्ति ने आशंका जाहिर करते हुए अपनी आंखों देखी बताया कि उसे यह हादसा नहीं, बल्कि मर्डर का मामला लग रहा है. विटनेस ने बताया कि कार काफी दूर तक लड़की को घसीटती हुई ले गई, उसका सिर जमीन से बार-बार लड़ रहा था और आवाज तेज आ रही थी, लेकिन उन लोगों ने गाड़ी रोकी नहीं. चश्मदीद ने बताया कि बॉडी गाड़ी के आगे वाले लेफ्ट व्हील में फंसी हुई थी और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. 


चश्मदीदों ने बताई यह बात
वहीं, शव के आगे के हिस्से पर किसी भी तरह की चोट नहीं था. अगर मौत घिसटने की वजह से हुई है तो चोटें और कहीं भी आएंगी. चश्मदीद का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है कि लड़की को घसीट कर मारा गया हो.


यह भी पढ़ें: Delhi Girl Dragged Case: खौफनाक! टक्कर के बाद लड़की को गाड़ी से 8 किमी तक घसीटा गया, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन