Delhi Crime: एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Murder Case: अब्दुल्ला अपनी ममेरी बहन सना से एकतरफा प्यार करता था, जिससे सना काफी परेशान थी. इससे तंग आकर उसने अब्दुल्ला पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया.
![Delhi Crime: एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस Delhi girl Troubled by unrequited love sprinkled petrol burntyoung man alive ann Delhi Crime: एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/672d24963ce8c34524d07b8bb155e0501704594580405645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक युवक पर पेट्रोल डाल कर उसे जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में ममेरी बहन पर मृतक की हत्या का आरोप है. हालांकि, पुलिस ने हत्या के इस केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन में लगी हुई है. इस मामले में मृतक युवक की पहचान, अब्दुल्ला के रूप में हुई है. वह संगम विहार इलाके का रहने वाला था. मृतक युवक एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था.
परेशान युवती ने युवक को किया आग के हवाले
मृतक अब्दुल्ला और आरोपी सना (बदला हुआ नाम) रिश्ते में भाई-बहन थे. सना उंसके मामा की लड़की है और उसी इलाके में अपने परिजनों के साथ रहती है. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला अपनी ममेरी बहन सना से एकतरफा प्यार करता था, जिससे सना काफी परेशान थी. इससे तंग आकर उसने अब्दुल्ला पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया. बुरी तरह से झुलस जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवती के घर से जलते हुए भागा अब्दुल्ला
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सना ने गुरुवार को अब्दुल्ला को मैसेज कर घर पर बुलाया. जब वह सना के घर पहुंचा तो उस वक्त वह घर पर अकेली थी. उसने अब्दुल्ला को सोफे पर बिठाया और चाय लाने की बात कह कर किचन के अंदर चली गई. जहां से वह एक बोतल में पेट्रोल लेकर आई और उसे अब्दुल्ला पर डाल कर माचिस से आग लगा दी. आग लगते ही अब्दुल्ला घर से भागते हुए बाहर गली में निकला. इस दौरान उसने खुद को बचाने के लिए अपने कपड़े भी निकाल फेंके. स्थानीय लोगों ने मिल कर किसी तरह से आग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
लोगों ने पीसीआर को कॉल कर घटनता की सूचना दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे एलएनजेपी अस्पताल लेकर गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह अब्दुल्ला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी. उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
सना ने अब्दुल्ला पर लगाये ये आरोप
अब्दुल्ला की मौत से पहले पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया था, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. अपने आखिरी बयान में अब्दुल्ला ने सना पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप लगाया था. हालांकि, उसने इसके कारण को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया. जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह सामने आया है कि अब्दुल्ला, सना से एकतरफा प्यार करता था. कुछ समय पहले जब सना की सगाई हुई थी तब समारोह में अब्दुल्ला ने हाथ की नस काट ली थी. वहीं, अब सना की शादी होने वाली थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दिल्ली पुलिस को आशंका है कि एकतरफा प्यार में तंग आकर युवती ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि अब्दुल्ला ने उसे फंसाने के लिए कहीं झूठ तो नहीं बोला है. दिल्ली पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और अब्दुल्ला के फोन की भी जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)