Delhi Girl Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के दक्षिणी इलाके में पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि लड़की के साथ-साथ कुछ युवक दोनों से मार-पीट कर रहे हैं. पूरी घटना बुधवार की सुबह 10 बजे की है, जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी दक्षिणी दिल्ली के देवली मोड़ (Devli Mod) के पास यातायात की आवाजाही को नियंत्रित कर रहा था. इसी दौरान गलत साइड से आ रही एक स्कूटी सवार को रोकने के बाद बहस शुरू हो गई.
बताया जा रहा है कि सड़क के गलत साइड से आ रही इस स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और सामने नंबर प्लेट भी नहीं थी. ऐसे में जब पुलिसकर्मी ने उसे गलत दिशा में जाने से रोका, तो लड़की भड़क गई. इस दौरान उसकी और उसके साथी लड़की की ट्रैफिक पुलिस के साथ नोक-झोंक शुरू हो गई. काफी देर तक कहासुनी के बाद जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से हटाने के लिए कहने लगे, तो लड़की जिद पर अड़ गई और पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने लगी. इस बीच लड़की नीचे गिर गई. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ मार-पीट की गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं मौके पर दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंचे. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की. कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट आई है और अस्पताल में उसकी जांच की जा रही है. वह स्थिर है और डॉक्टर की निगरानी में है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मौके पर मौजदू लोगों में से किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-