इंस्टा पर मॉडल बनकर पुलिस ने बिछाया जाल, दिल्ली में ऐसे पकड़ा गया गोगी गैंग का बदमाश
Delhi News: अंतर्राज्यीय गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ अर्जुन दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. क्राइम ब्रांच ने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को मुंबई की मॉडल बताया.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्टाग्राम पर मॉडल बनकर जाल बिछाया था. महीनों की बातचीत के बाद गैंगस्टर दिल्ली आने को राजी हो गया. घात लगाए बैठी क्राइम की टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि मनोज गोगी गैंग का शूटर रहा है.
मनोज के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गैंगस्टर मनोज तिहाड़ जेल में बंद बदमाश दीपक का करीबी माना जाता है. क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी मनोज इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. हेड कांस्टेबल दिनेश और सुखबीर ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को मुंबई की मॉडल बताया. कई हफ्तों तक आरोपी से ऑनलाइन बातचीत के बाद आरोपी को सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में बुलाया गया.
अंतर्राज्यीय गैंगस्टर गिरफ्तार
इंस्पेक्टर राकेश कुमार की अगुवाई में सब-इंस्पेक्टर अनुज, अमित और अन्य अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी मनोज मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है. 2005 में चमनलाल के साथ मिलकर नांगलोई में फिरौती के लिए मनोज ने अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. अपहरण के बाद हत्या मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. पैरोल पर बाहर आने के बाद मनोज फरार हो गया.
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
फरारी के दौरान गोगी गैंग का एक्टिव सदस्य बनकर उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, डकैती, लूटपाट और फिरौती की कई घटनाओं को अंजाम दिया. मनोज के खिलाफ नांगलोई, शाहबाद डेयरी, नरेला, बेगमपुर और अलीपुर थानों में एफआईआर दर्ज हैं. फरीदाबाद और राजस्थान की पुलिस का भी मनोज वांछित था. हाल ही में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने असली पहचान छुपा ली थी. पुलिस गैंगस्टर मनोज के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- AAP संगठन में बदलाव, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं, सौरभ भारद्वाज बोले, 'चुनाव हारने के बाद सबसे...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

