Delhi News: दिल्ली में बीती रात गोकुलपुरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें एक 11 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट को आधी रात सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 60 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के पास की है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. वे खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं जहां वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक तड़के करीब 3.45 बजे चार घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था.
विभाग के अधिकारियों ने कही ये बात
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नार्थ ईस्ट) देवेश कुमार महला ने कहा कि रात के करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोकलपुरी पीएस इलाके में रात 1 बजे आग लग गई. तुरंत सभी बचाव उपकरण के साथ टीम मौके पर पहुंची. हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने तुरंत एक्शन लिया.
2020 की अबतक की सबसे बड़ी ऐसी घटना
बता दें कि ये 2022 में अब तक की सबसे बड़ी घटना है, जो बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने के चार दिन बाद आई है. तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें-