Delhi News: दिल्ली (Delhi) में बीती रात गोकुलपुरी (Gokulpuri) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें एक 11 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गोकुलपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने मुआवजे की घोषणा की.
क्या बोले सीएम
दिल्ली में बीती रात गोकुलपुरी में भीषण आग लगने की घटना का आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने जायजा लिया. घटना पर दुख जातते हुए सीएम ने कहा, "मैं इस हादसे से दुखी हूं जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई है. बहुत मेहनत के बाद गरीब अपना ठिकाना बनाते हैं."
सीएम ने घटना में मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, " सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवारों वालों को पांच लाख रुपए और जिनकी झोपड़ियां जली हैं उन्हें 25,000 रुपए देगी." इससे पहले भी सीएम ने सुबह भी घटना पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, "सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला. मैं स्वयं वहाँ जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा."
कितनी हुई क्षति
बता दें कि आग लगने की घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट को आधी रात सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 60 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के पास की है. ये 2022 में अब तक की सबसे बड़ी घटना है, जो बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने के चार दिन बाद आई है. तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-