Delhi News: दिल्ली (Delhi) में बीती रात गोकुलपुरी (Gokulpuri) में भीषण आग लग गई जिसमें एक 11 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गोकुलपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. अब इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी दुख व्यक्त किया है. 


क्या किया ट्वीट
दिल्ली के गोकुलपुरी में भीषण आग की घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे."



सीएम ने लिया जायजा
इससे पहले आज दिल्ली के सीएम भी घटना स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, "मैं इस हादसे से दुखी हूं जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई है. बहुत मेहनत के बाद गरीब अपना ठिकाना बनाते हैं. सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवारों वालों को पांच लाख रुपए और जिनकी झोपड़ियां जली हैं उन्हें 25,000 रुपए देगी." 


कितनी हुई क्षति
बता दें कि आग लगने की घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट को आधी रात सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 60 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Gokulpuri Fire News: गोकुलपुरी आग हादसे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान


Ghaziabad News: मुरादनगर में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने की अभद्र टिप्पणी, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन