Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हुए सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटी गई स्कूटी, 1.70 लाख रुपये नकद, दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो पहले भी हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में शामिल रह चुके हैं.
बंदूक की नोक पर लूटे थे 6 लाख 23 हजार रुपये
डीसीपी ने बताया कि 5 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि भगीरथी विहार इलाके में दो बदमाशों ने एक स्क्रैप कारोबारी और उसके कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 6.23 लाख रुपये और उनकी स्कूटी लूट ली. बदमाशों ने वारदात के दौरान फायरिंग भी की, जिससे पीड़ित तहसीन (40) घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
घटना को गंभीरता से लेते हुए गोकलपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 309(4)/309(6)/311/3(5) BNS 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
24 घंटे में लूट की स्कूटी बरामद
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार (SHO गोकलपुरी) कर रहे थे. इस टीम में एसआई सागर नवदीप, एएसआई सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल निशांत, हेड कांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल सोनू और कांस्टेबल रोहित शामिल थे. टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया तंत्र की मदद से अपराधियों की पहचान की और 24 घंटे के अंदर लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली.
चारों बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. मुशाहिद (23 वर्ष) – निवासी अमरोहा पहले से हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के 6 मामलों में शामिल
2. शाहरुख (23 वर्ष) – निवासी अमरोहा, यूपी. लूट और आर्म्स एक्ट के 6 मामलों में शामिल
3. फुरकान (21 वर्ष) – निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद, दिल्ली
4. समीर (20 वर्ष) – निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद, दिल्ली
ज्योति नगर की वारदात भी कबूली
जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में शाहरुख और मुशाहिद ने गोकलपुरी की लूट के अलावा ज्योति नगर में भी एक अन्य लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है और लूटे गए बाकी पैसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, पर्यटकों से लूटपाट और चोरी का है आरोप