Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए- आज दिल्ली में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव
Gold-Silver Price in Delhi Today: दिल्ली में आज सोना और चांदी महंगी हो गई है. अगर आप आज गोल्ड या सिल्वर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां आज के रेट चेक कर लें.
![Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए- आज दिल्ली में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव Delhi Gold Silver Price 11 December Buying gold become expensive today know what is the latest rate Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए- आज दिल्ली में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/48213789f91c496a1811f98650c9f99c1670725871507489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold-Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में आज फिर उछाल देखा जा रहा है और ये दोनों कीमती मेटल्स ऊपरी दायरे में कारोबार कर रही हैं. वहीं दिल्ली में आज 150 रुपये के उछाल के साथ यहां सोना 54,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं आज एक किलो चांदी का रेट 68,100 ये दाम कल 67,600 रुपये प्रति किलो थे. यानी चांदी के दाम में 500 रुपये का बड़ा उछाल आया है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 459 रुपये
- 8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 672 रुपये
- 10 ग्राम सोने का भाव – 54 हजार 590 रुपये
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 45 हजार 900 रुपये
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 005 रुपये
- 8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 040 रुपये
- 10 ग्राम सोने का भाव – 50 हजार 050 रुपये
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 00 हजार 500 रुपये
दिल्ली में आज चांदी हुई मंहगी
वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में सिल्वर के प्राइस में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज मंहगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 68 हजार 100 रुपये है. वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 67 हजार 600 रुपये थी.
शादी के सीजन में सोना खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
गोल्ड की शॉपिंग करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही सोने के प्राइस को भी देखना आवश्यक है. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा गोल्ड खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)