Gold Silver Price Today: सोने का भाव 56000 के पार, चेक करें चांदी के लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price: दिल्ली में गोल्ड (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में 12 जनवरी को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. गुरुवार को गोल्ड और चांदी का कारोबार एक दिन पहले के रेट पर ही खुला.
Delhi Gold-Silver Price Today: गुरुवार यानि 12 जनवरी को Gold का भाव प्रति दस ग्राम 56 हजार के पार एक दिन पहले के रेट पर खुला. Silver के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. आज 24 कैरेट Gold का एक्चुअल रेट 56, 110 रुपए प्रति दस ग्राम है. दो दिन पहले यानि 1 जनवरी को सोना का भाव प्रति दस ग्राम 56,440 रुपए था. इस लिहाज दे विगत दो दिनों में Gold के भाव में आंशिक गिरावट देखने को मिला. दस जनवरी को Gold का रेट इस माह का सबसे उच्चतम स्तर के पार था. इससे पहले Gold का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. आज 22 कैरेट Gold का दाम प्रति दस ग्राम 51,450 रुपए है. यानि 22 कैरेट Gold के दाम में कल की तुलना में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली वालों का Gold प्रति झुकाव ज्यादा
दरअसल, दिल्ली Gold से जुड़े कारोबार का प्रमुख केंद्र है. देश की राजधानी में फिजिकल गोल्ड को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. दिल्ली में इसका बड़ा हिस्सा इम्पोर्ट से पूरा होता है. Gold में इन्वेस्टर्स का बतौर कमोडिटी ज्यादा झुकाव है. इसके बाद ट्रेडिंग एक्सचेंज आते हैं. Gold के कीमतों पर असर डालने वाले कारणों में इन्फ्लेशन, मांग, भू-राजनीतिक स्थितियां अहम भूमिका निभाते हैं. दिल्ली में आज का Gold(गोल्ड) का रेट 24 कैरेट के लिए 56,110 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 51,450 रुपए है.
Silver प्रति 10 ग्राम 715 पर स्थिर
दिल्ली में Silver के भाव की बात करें तो आज Silver का रेट प्रति दस ग्राम 715 रुपए पर खुला. 11 जनवरी को भी Silver का दिल्ली में यही भाव था. यानि Silver प्रति किलोग्राम 71,500 पर स्थिर है. बता दें कि दिल्ली में Silver के आभूषण बड़ी मात्रा में खरीदे और बेचे जाते हैं. दिल्ली में Silver के वर्क भी बनाए जाते हैं. Silver के वर्क का काम मिठाइयों की सजाने में होता है. इसके अलावा दिल्ली में Silver की पायल का बहुत ज्यादा प्रचलन है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: दिल्ली में आज भी नहीं बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें तेल का रेट