Delhi News: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को वायु प्रदूषण को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि, हमने प्रदूषण को लेकर दिल्ली के तीस विभागों के साथ ज्वाइंट बैठक की है. इसमें हमारे 15 प्वाइंट के विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) को लेकर चर्चा की गई. इसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट को अलग-अलग टास्क दिया गया है. जो अपनी प्राइमरी रिपोर्ट 7 तारीख तक पर्यावरण विभाग को सौंपेगे. इसके बाद उसकी जांच की जाएगी और अगर कुछ कमी है तो डिपार्टमेंट 10 तारीख उसे दोबारा पेश कर सकते हैं.
15 सितंबर तक पेश करें अंतिम रिपोर्ट
गोपाल राय ने कहा कि, वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों को 15 सितंबर तक आखिरी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. जिसके बाद हम मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करके उसपर काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि, इस 15 प्वाइंट के एक्शन प्लान में पराली जलाने को लेकर डेवलपरमेंट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और राजस्व विभाग को टास्क दिया गया है. इसके साथ धूल प्रदूषण के लए एमसीडी, पीडब्लयू डी के अलावा कई विभागों को काम सौंपा गया है.
हॉट स्पॉट के लिए इन विभागों को मिला टास्क
वहीं व्हीकल प्रदूषण के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, डीटीसी और डीएमआरसी को टास्क दिया गया है. वहीं खुले में कूडा जलाना को लेकर दिल्ली फायर सर्विस और राजस्व विभाग के अलावा तीन-चार विभाग को टास्क दिया गया है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली में 13 हॉट स्पॉट है. इसके लिए एमसीडी के साथ, डीपीसीसी, ट्रैफिक पुलिस, डीडीए और इनके सपोर्टिव विभागों को टास्क दिया गया है.
स्मॉग टावर की जिम्मेदारी डीपीसीसी को सौंपी
इसके साथ ही गोपाल राय ने ये भी बताया कि, स्मॉग टावर की जिम्मेदारी डीपीसीसी को सौंपी गई है और उनसे कहा गया है कि, इसकी रिपोर्ट वो 15 सितंबर तक सबमिट कर दें. वहीं पटाखे जलाने के लिए दिल्ली पुलिस और पर्यावरण विभाग को टास्क दिया गया है. उन्होंने बताया कि, इस बैठक का उद्देश्य इन सभी टास्कों को कैसे पूरा किया जाए इसको लेकर की गई है.