Delhi Pollution: प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए 2022 में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 11 जुलाई से 15 दिनों का पौधारोपण अभियान सरकार शुरू करने जा रही है.
Delhi News: प्रदूषण का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हम दिल्ली के हरित क्षेत्र को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं और हमारा लक्ष्य इस साल विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में 35 लाख पौधे लगाना है.
11 जुलाई से शुरू होगा पौधारोपण अभियान
उन्होंने कहा कि सरकार शहर में 11 जुलाई से 15 दिनों का पौधरोपण अभियान ‘वन महोत्सव’ शुरू करने जा रही है. राय ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार शहर की आबोहवा सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए हमारे उठाए गए कदम ने पूरे देश के लिए उदाहरण पेश किया है.’’
दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने हेतु आज से वन विभाग के 14 नर्सरियों में निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण शुरू।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 2, 2022
इस वर्ष लगभग 7 लाख पौधों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
साथ ही 11 जुलाई से 25 जुलाई तक दिल्ली सरकार "वन महोत्सव पखवाड़ा" मनाएगी। pic.twitter.com/UshiXseXMY
Delhi Weather Update: जुलाई में दिल्ली के नसीब में कितने दिन है बारिश, जानें- उमस से कब मिलेगी राहत?
दिल्ली सरकार ने बढ़ाया 32 प्रतिशत हरित क्षेत्र
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 14 नर्सरियों के संपर्क नंबर लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे. राय ने आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दिल्ली ने अपना हरित क्षेत्र बढ़ाकर 32 प्रतिशत कर लिया है और हमारा लक्ष्य इसमें और बढ़ोतरी करना है.’’ कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली सरकार की पेड़ लगाने की पहल के तहत औषधीय पौधों का मुफ्त वितरण भी किया.
Delhi News: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हो सकता है महंगा, नए रेट लागू करने की तैयारी