Delhi News: दिल्ली के संगम विहार इलाके में गोवंश का कटा सिर मिलने के आरोप लगाए गए हैं. मामले में पुलिस चार दिनों बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले शख्स का पता नहीं लगा पायी है. संगम विहार थाने पर प्रदर्शन से रोके जाने के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों ने कल जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर पाकर डीसीपी साउथ अंकित चौहान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.


प्रदर्शनकारियों ने इलाके में अवैध रूप से चल रही मीट दुकान को बंद करने की भी मांग को उठाया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों का हंगामा शांत हो गया. बता दें कि जे ब्लॉक मन्दिर के आगे वाली गली से नाले में गोवंश का कटा हुआ सिर मिला था. 





हिंदूवादी संगठनों किया हंगामा


हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे. उन्होंने जानबूझ कर गोवंश का कटा सिर फेंकने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गयी. उन्होंने सख्त कार्रवाई के साथ आरोपी की पहचान सार्वजनिक करने की मांग की. अब तक फॉरेंसिक जांच नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी बरामद नहीं कर सकी है. 


विवादास्पद बयान से किनारा


प्रदर्शनकारियों ने विवादास्पद बयान वाले वायरल वीडियो से किनारा किया. उन्होंने हिंसा भड़काने की साजिश बताया. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. प्रदर्शनकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जांच चलने की बात बता दी गयी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इलाके में शांति का माहौल बना हुआ है. एहतियातन पुलिस की मौजूदगी भी बढ़ा दी गयी है. विवादास्पद वायरल वीडियो मामले पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही. 


Atishi Hunger Strike: भूख हड़ताल के चौथे दिन आतिशी का बड़ा बयान, 'दिल्ली को 46 करोड़...'