Driving Test Track in Delhi: दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में अब लोगों को ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. अगले महीने से ये समस्या खत्म हो सकती है. अब तक दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj), ग्रीन पार्क (Green Park), सफदरजंग इन्कलेव (Safdarjung Enclave), मुनीरका, वसंत विहार (Vasant Vihar) और दिल्ली छावनी (Delhi Cantonment) के कुछ हिस्सों में ये समस्या थी. 


कहां होगी सुविधा
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज, ग्रीन पार्क, सफदरगंज इन्कलेव, मुनीरका, वसंत विहार और दिल्ली छावनी के कुछ हिस्से दक्षिण पश्चिम आरटीओ के वसंत विहार में आते हैं. दक्षिण दिल्ली के इस जोन को लाडो सराय में 15 मार्च से पहले ड्राइविंग टेस्ट का ट्रैक मिलने की उम्मीद है. जहां नियमित ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट किया जाएगा. हरि नगर में भी जल्द ही ऐसे एक स्वचालित ट्रैक की सुविधा होगी, जो जनकपुर के पश्चिमी आरटीओ जोन के अंतर्गत आता है. परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही इसके कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. 


क्या होगी सुविधा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में दस स्वचालित टेस्ट ट्रैक की सुविधा होगी. यहां हर रोज दो हजार अवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट किया जा सकेगा. सरकार का कुल 12 नए ट्रैकों को बनाने का प्लान है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने शिक्षण संस्थानों में आठ और ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया है. दिल्ली में पहले स्वचालित ड्राइंविंग टेस्ट ट्रैक सराय काले खां में बनाया गया था. ये ट्रैक जनवरी 2018 में दक्षिणी और मध्य जोन के लिए बनाया गया था. वहीं अगले साल मार्च तक ऐसे तीन और ट्रैक मयूर विहार, विश्वास नगर और शकूर बस्ती में होंगे.


ये भी पढ़ें-


Noida: दिल्ली से सटे Noida में चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो अब यात्रियों को बताएगी किस कोच में है ज्यादा भीड, ऑक्यूपेंसी डिस्प्ले का हो रहा ट्रायल