Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लोगों की बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा अन्य जिन क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, वो है शिक्षा और स्वास्थ्य. दिल्ली सरकार जहां लगातार सरकारी स्कूलों को बेहतर बना कर उनमें पढ़ने वाले छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराने के लिए प्रयासरत है, वहीं अब लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने की कवायद में लगी है. इसी कड़ी में पटेल नगर में मोहल्ला क्लिनिक की संख्या को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. पटेल नगर इलाके में 12 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना पर अधिकारियों से बातचीत की गई है.
किराए पर जगह लेकर खोले जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के अन्य विभाग से चर्चा कर मोहल्ला क्लीनिक के लिए उचित स्थान को चिन्हित कर उसका निरीक्षण करें. आनंद पर्वत क्षेत्र में स्थानीय लोगों के बीच मोहल्ला क्लीनिक की मांग ज्यादा है, लेकिन स्थान की कमी के कारण वहां मोहल्ला क्लीनिक नहीं खुल सके. अब यहां भी लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए किराए पर स्थान लेकर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.
महिला मोहल्ला क्लीनिक भी खोला जाएगा
इसी तरह जिन क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए सरकार की किसी एजेंसी के पास जगह उपलब्ध नहीं है, तो वहां भी किराए पर उचित जगह का प्रबंध किया जाएगा, ताकि लोगों को मोहल्ला क्लीनिक का लाभ मिल सके. इसके लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को जगह चिन्हित कर विज्ञापन जारी करने के लिए कहा गया है. पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Republic Day parade 2024: पहली बार मार्च पास्ट दस्ते में शामिल होंगी सिर्फ महिलाएं, केंद्र का चौंकाने वाला फैसला