Delhi News: कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार एक्टिव, मॉक ड्रिल करने सफदरजंग अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया
Delhi Hospital Mock Drill: दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम और कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, केंद्र सरकार ने अस्पतालों के हालात का जायेजा लेने मॉकड्रिल करवा रही है.
Delhi: कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट चीन (China) सहित दुनिया भर में एक बार फिर से हाहाकार मचा रहा है, इसके मामले अब भारत मे भी सामने आने लगे हैं. जिससे केंद्र सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारें भी काफी चिंतित नजर आ रही हैं, इसी कड़ी में बचाव और रोकथाम के लिए सरकार कई उपायों को करने में जुट गई है. आज इसी को लेकर दिल्ली NCR समेत पूरे देश के अस्पतालों में मॉकड्रिल हो रही है.
मॉकड्रिल करने सफदरजंग अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
इसी कड़ी में भारत में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज देश भर में मॉकड्रिल हो रहा है. इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर्स, बेड और दवाइयों जैसी महत्वपूर्ण तैयारियों को परखा जाएगा. मॉक ड्रिल के दौरान सफदरजंग अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल से हमें ये जानने में मदद मिलेगी कि, किस स्तर पर क्या कमी रह गई है, जिसे हम समय रहते दुरुस्त कर सकेंगे.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों को तैयारियों का किया जा रहा
आपको बता दें कि चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चीन में हालात बदतर हो गए हैं. अस्पताल मरीजों से फुल हो गए हैं. इससे बचाव के लिए भारत सरकार भी हर स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के जरिये सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है. मॉक ड्रिल का मुख्य रुप से फोकस अस्पतालों में बेड्स, ह्यूमन-रिसोर्स, रेफरल रिसोर्सेज, टेस्टिंग क्षमता, मेडिकल सामग्रियों की उपलब्धता, टेलीमेडिसिन सेवाओं, ऑक्सिजन आदि पर होगा.
दिल्ली में कोरोना104 करोड़ रुपये का फंड देगी दिल्ली सरकार
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी उच्चस्तरीय बैठक की थी. अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने का एलान किया था. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और हास्पिटन मौनेजमेंट से अस्पतालों में इलाज की सुविधा बढ़ाने और मेडिकल स्टाफ बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति और स्टॉक, जरुरी दवाइयों स्टॉक को लेकर समीक्षा बैठक की थी.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime: दिल्ली में 4 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप, पुलिस ने फरार आरोपी किया गिरफ्तार