GRAP 3 Restrictions In Delhi: दिल्ली में जहां प्रदूषण और धुंध की वजह से लोगों का सांस लेना दूभर है, वहीं ग्रैप-3 लागू होने के बाद 24 घंटों के अंदर दिल्ली सरकार की आय में करीब छह करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. दरअसल, ग्रैप-3 लागू होने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और सीएक्यूएम ने प्रदूषण कंट्रोल से संबंधित एजेंसियों से इस पर सख्ती से अमल करने को कहा था.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि जो लोग ग्रैप-3 के प्रावधानों का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ जिम्मेदार अधिकारी सख्त कार्रवाई करें. अब उनके इस आदेश का असर दिखने लगा है. दिल्ली में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप-3) के तीसरे चरण के तहत प्रदूषण रोधी उपायों के पहले दिन प्रशासनिक एजेंसियों ने करीब 5.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया एवं अपनी कार्रवाई तेज कर दी.
15 नवंबर से लागू है ग्रैप-3
दरअसल, चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार (15 नवंबर) को पाबंदियां लगाई गई थी. उसके बाद से अफसरों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं अन्य की टीम उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगा रही हैं.
बीएस-3 और 4 वाहनों से वसूले 1 करोड़
शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर लगभग 550 चालान जारी किए, जिससे जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों के पहले दिन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. इन वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
PUC न रखने वाले वालों से वसूले 4.85 करोड़
दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
ऑनलाइन गैंबलिंग पर बैन को लेकर BJP का प्रदर्शन, विजय गोयल की चेतावनी- 'शाहरूख खान, ऋतिक रोशन...'