Weekend-Night Curfew e-pass Validity in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेकाबू कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने तमाम प्रतिबंधों के साथ नाइट कर्फ्यू व वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया हुआ है. वहीं दिल्ली सरकार ने नाइट-वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए आवाजाही हेतु ई-पास जारी किए हुए हैं. दिल्ली सरकार ने अब कहा है कि 4 जनवरी या उसके बाद जारी सभी ई-पास अगले आदेश तक नाइट-वीकेंड कर्फ्यू के लिए मान्य होंगे.


दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद


वहीं दिल्ली में कोविड मामलों की रफ्तार को देखते हुए कल डीडीएमए ने नए निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत दिल्ली में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिस को बंद कर दिया गया है और वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी इस समय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट और बार में भी डाइन-इन सर्विस पूरी तर बंद कर दी गई है और इस दौरान टेक-अवे की अनुमति दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है और हम हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल ने लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं से इंकार किया है.


मंगलवार को दिल्ली में 21 हजार से ज्यादा मामले आए


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में, मंगलवार को 25.65 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 21 हजार 259 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 881 हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में 23 लोगों की मौत हुई है, जिससे राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25 हजार 200 हो गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Death Update: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत में सबसे ज्यादा इनकी संख्या, जानिए कारण


Delhi Corona: क्या फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही दिल्ली? सभी प्राइवेट ऑफिस बंद करने का आदेश, इन चीजों पर भी लगी पाबंदियां