दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने कैबिनेट की बैठक के दौरान एक अहम फैसल लिया जिसके अनुसार 190 लो-फ्लोर की नई बसों को मंजूरी दी गई. इन बसों को शामिल होने के बाद दिल्ली में कुल बसों की संख्या 7,140 हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली कैबिनट, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के नेतृत्व मं अपने क्लस्टर योजना के तहत 190 लो-फ्लोर सीएनजी बसों को शामिल करने की मंजूरी दी गई है. इन 190 बसों के शामिल होने के बाद क्लस्टर बसों की संख्या 3,383 हो जाएगी वहीं कुल बसों का बेड़ा 7,140 हो जाएगा.'
सीसीटीवी और एसी से लैस होगी ये नई बसें
दिल्ली सरकार के बयान के मुताबिक इन नई बसों का संचालन अगले साल से होगा. इन नई लो-फ्लोर सीएनजी एसी बसें पूरी तरह से बीएस-VI उत्सर्जन मानकों के अनुरुप होगी. इनमें रीयल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस सहित अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार की कैबिनेट बैठक के बाद ट्वीट किया, 'बधाई हो दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कैबिनेट ने आज 190 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और दिव्यांगों के अनुकूल है.'
1250 करोड़ रुपये होंगे खर्च
दिल्ली सरकार के मुताबिक क्लस्टर योजना के तहत तकरीबन 1,250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 350 लो-फ्लोर बसों को शामिल करने के लिए दिल्ली सरकार ने दो बार टेंडर जारी किया था लेकिन दोनों बार किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया जिसके बाद टेंडर को दो हिस्सों में बांटा गया जिसमें 160 और 190 बसें शामिल थी.
डीटीसी में जुड़ेगी 300 ई-बसें
साल 2022 के अंत तक दिल्ली सरकार की शहर में 4,000 तक क्लस्टर बसें चलाने की योजना है. सरकार के बयान के मुताबिक, दिल्ली सरकार वर्तमान में क्लस्टर योजना के तहत कुल 3033 गैर-एसी और एसी बसों का संचालन करती है. इस साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने 160 बसों को कॉन्ट्रेट पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद 190 बसों के लिए टेंडर निकाला गया था. इस तरह दिल्ली में कुल क्लस्टर बसों की संख्या कुल 3,383 हो जाएगी वहीं दिल्ली में कुल बसों की संख्या 3,383 हो जाएगी. साल 2022 की शुरुआत तक 300 इलेक्ट्रानिक बसों को भी डीटीसी में शामिल करने की योजना है.
यह भी पढ़ें
Char Dham Yatra: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी