Delhi News: दिल्ली में ऑटो-रिक्शा, टैक्सी किराए में बढ़ोत्तरी के बाद अब कितना देना होगा किराया, यहां देखें नई रेट लिस्ट
Delhi News: बता दें कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा का आखिरी बार किराया 23 दिसंबर 2020 में बढ़ाया गया था. हालांकि दिल्ली में टैक्सी का किराया 2013 के बाद पहली बार बढ़ाया गया है.

Delhi News: दिल्ली वालों की जेब पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है. अब राजधानी में ऑटो से यात्रा करना और भी महंगा हो जाएगा. सीएनजी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा और टैक्सी किराये में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. सरकार ने ऑटो-रिक्शा के न्यूनतम किराए में 5 रुपए जबकि एसी और नॉन-एसी टैक्सी के किराये में प्रति किमी क्रमश: 2 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोत्तरी की है.
बता दें कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा का आखिरी बार किराया 23 दिसंबर 2020 में बढ़ाया गया था. हालांकि दिल्ली में टैक्सी का किराया 2013 के बाद पहली बार बढ़ाया गया है. जहां इस फैसले से आम आदमी की जेब ढीली होगी वहीं दूसरी तरफ दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी संचालकों को बड़ी राहत मिलेगी. आने वाले कुछ हफ्तों में नए रेट लागू कर दिए जाएंगे.
अब कितना हो जाएगा किराया
ऑटो किराया- ऑटो किराया जो अभी तक शुरुआती डेढ़ किमी के लिए 25 रुपए था वह बढ़कर अब 30 रुपए हो जाएगा. इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किमी किराया 9.5 रुपए से बढ़कर 11 रुपए किमी हो जाएगा.
टैक्सी किराया
टैक्सी किराए में शुरुआती 1 किमी के लिए एसी या नॉन-एसी किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद प्रति किमी के लिए नॉन एसी में पहले जहां 14 रुपए प्रति किमी का चार्ज लगता था वह अब बढ़कर 16 रुपए प्रति किमी हो जाएगा. जबकि एसी के लिए किराया वर्तमान 17 रुपए से बढ़कर 20 रुपए प्रति किमी हो जाएगा. वहीं वेटिंग चार्ज और एक्स्ट्रा लगेज के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघ काफी पहले से किराये में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को इसको लेकर कई आवेदन मिले थे. इस फैसले को लेकर गहलोत ने कहा, 'हमने देखा है कि हाल के महीनों में भारत में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे ड्राइवरों के मुनाफे पर असर पड़ा है. बढ़ी हुई लागत की वजह से वे कम किमी ड्राइव करने लगे हैं जिसकी वजह से नागरिकों पर भी प्रभाव पड़ा है.संशोधित किराए से उन्हें अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में मदद मिलेगी और शहर में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों की बढ़ती उपलब्धता के साथ यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी.'
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

