Delhi News:  दिल्ली में यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नीत सरकार ने मंगलवार को सात महत्वपूर्ण फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य (Flyovers Repairing) को मंजूरी दे दी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि ये परियोजनाएं 12.46 करोड़ रुपये की हैं.


इन सात फ्लाइओवरों का होगा कायाकल्प


सरकारी अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि सात परियोजनाओं में अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर, मोती बाग फ्लाईओवर, सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर, आईटीओ फ्लाईओवर, तिलक नगर जिला केंद्र फ्लाईओवर, तिलक नगर मेट्रो फ्लाईओवर और पंजाबी बाग फ्लाईओवर शामिल हैं.


'हम लोगों को बेहतर सड़कें...'


सिसोदिया ने परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सड़कें और फ्लाईओवर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सिसोदिया ने कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए, पीडब्ल्यूडी दिल्ली के सात मुख्य फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत का काम करेगा. इससे फ्लाईओवर को मजबूती मिलेगी और उनके जीवन काल में 20 साल तक की वृद्धि होगी.'


कई सड़कों के निर्माण का काम अधूरा


बता दें कि दिल्ली में कई मुख्य सड़कें और फ्लाइओवर ऐसे हैं जिनके निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा है. दिल्ली के आउटकम  बजट में सामने आया था कि लोक निर्माण विभाग साल 2022-23 की दूसरी तिमाही में एलिवेटेड कॉरिडोर, सड़कों की मरम्मत और कई फुट ओवरब्रिज के निर्माण के टारगेट को पूरा नहीं कर पाया. वहीं पिछले एक साल में पीडब्ल्यूडी ने अपने 132 किलोमीटर सड़क के मरम्मत के टारगेट के बजाय 100 किमी सड़क की मरम्मत का काम पूरा किया है.  हालांकि मरम्मत की गई सड़कों की समीक्षा दे दौरान विभाग को कई शिकायतें मिली थीं. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग पिछले दो साल से ज्यादा समय से 16 फुटओवरब्रिज की मरम्मत के काम में लगा हुआ है लेकिन उनमें से वह अब तक केवल 2 फुटओवरब्रिज की मरम्मत के काम को ही पूरा कर सका है.


 यह भी पढ़ें:- MCD Mayor Election: क्या अब अप्रैल में होगा एमसीडी के मेयर का चुनाव, जानें- आखिर क्यों उठा ये सवाल?