Delhi News: भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चुका है. ऐसे में सभी लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है. देश की राजधानी दिल्ली में दूरदराज से लोग यहां पर अपने कामकाज व व्यवसाय के लिए आकर रहते हैं. इसके अलावा, दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी होने के कारण यहां पर सर्वोच्च स्वास्थ्य सुविधाओं का होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इन चुनौतियों से पार पाने के लिए दिल्ली सरकार विशेष रणनीति पर काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री व विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के करीबी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जिन आवश्यक जांच मशीनों की कमी है, उसकी भरपाई प्राइवेट अस्पतालों से किया जाएगा और उन मशीनों के खर्च का निर्वहन दिल्ली सरकार करेगी.
दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य प्रदेशों में गिने-चुने सरकारी अस्पतालों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच के लिए आवश्यक नए तकनीक वाली जांच मशीनों की कमी देखी जाती है, लेकिन अब दिल्ली सरकार की तरफ से एक योजना तैयार की जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जिन जांच मशीनों की कमी होगी, उसके लिए प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क किया जाएगा. यानि प्राइवेट अस्पतालों में प्रयोग की जाने वाली आधुनिक जांच मशीनों का प्रयोग अब सरकारी अस्पतालों में भी होगा लेकिन खर्च का निर्वहन दिल्ली सरकार की तरफ से किया जाएगा.
जांच के लिए मिलता है लंबा डेट
मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जरूरी है कि सही समय पर मरीज की बीमारी का का पता चले. इसके लिए आवश्यक है कि सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में जांच मशीनें हों. मशीन उपलब्ध न होने की वजह से मरीजों को जांच के लिए लंबा डेट दिया जाता है. जिसकी वजह से न केवल मरीजों का समय पर उपचार नहीं हो पाता है बल्कि रोग का प्रभाव भी दिनों दिन बढ़ता जाता है. ऐसी स्थिति में दिल्ली के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में अगर जांच मशीनें उपलब्ध होंगी तो मरीजों को निर्धारित तारीख तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उनका समय पर इलाज शुरू हो सकेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया था एलएनजेपी का दौरा
हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजधानी के नामचीन अस्पताल एलएनजेपी का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान जांच मशीनों के संबंध में दिशा निर्देश दिया था कि मरीजों के इलाज में इन मशीनों का बेहतर उपयोग किया जाए. इसके अभाव में किसी भी मरीज का इलाज प्रभावित ना हो.
यह भी पढ़ें: Mughal Masjid Namaz Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने एएसआई और केंद्र से मांगा जवाब, बोर्ड की इस मांग पर जताई सहमति