Delhi News: दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया. दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों से इस बार शीतकालीन अवकाश समय से पहले करने को कहा है. इस बाबत जारी एक आदेश में कहा गया है कि नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पिछले कई दिनों से लगातार क्रिटिकल कटेगरी में वायु प्रदूषण की वजह से हालात बहुत खराब है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अपने निर्धारित शीतकालीन अवकाश को पहले करने का आदेश दिया है. 


दिल्ली में प्रदूषण की वजह से उत्पन्न विकट हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नौवीं कक्षा तक सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक बंद रखने का फैसला लिया है. इस बाबत स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 


नौवीं तक स्कूलों की क्लास ऑनलाइन


दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक होता है, लेकिन इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विंटर ब्रेक पहले करने का निर्णय लिया है. फिलहाल, दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वी और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की क्लास ऑनलाइन चल रही है.


प्रदूषण के चलते स्कूलों को करना पड़ा बंद


दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने पड़े हैं. साथ ही बच्चों को पढ़ाई का नुकसान ज्यादा न हो इसके लिए विंटर वैकेशन की छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब है. बुधवार को भी दिल्ली के सभी इलाकों में एक्यूआई क्रिटिकल श्रेणी मे है.


Nitish Kumar: पटना से दिल्ली तक नीतीश कुमार के सेक्स ज्ञान पर रार, Bihar Bhawan पर BJP का प्रदर्शन