Delhi Workers Minimum Wage: श्रमिकों को दिल्ली सरकार का तोहफा, 6 महीने में दूसरी बार बढ़ा श्रमिकों का न्यूनतम वेतन
Delhi News: दिल्ली सरकार के इस फैसले से राजधानी में काम करने वाले लाखों श्रमिकों को फायदा मिलेगा.
Delhi Government News: दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने शुक्रवार को श्रमिकों को एक बड़ी राहत दी है. दरअसल, दिल्ली में बीते 6 महीने के अंदर दूसरी बार श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा केजरीवाल सरकार ने की है. इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजना को आगे बढ़ाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए थे. इससे दिल्ली के लाखों श्रमिकों को फायदा पहुंचेगा और उनके मासिक वेतन बढ़ने के साथ-साथ महंगाई से भी राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार श्रमिकों की न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी वाला आदेश 1 अप्रैल से ही लागू माना जाएगा.
दिल्ली सरकार में श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे राज कुमार आनंद का कहना है कि दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली के श्रमिकों की न्यूनतम वेतन अधिक है. दिल्ली के श्रमिकों को राहत देने के लिए 6 महीने में लगातार दूसरी बार न्यूनतम वेतन को बढ़ाने के साथ-साथ महंगाई भत्ते को भी सरकार द्वारा बढ़ाया जाता है. इस घोषणा के बाद दिल्ली के श्रमिकों के लगभग 500 से 540 रूपये मासिक वेतन में बढ़ जाएंगे यानी एक माह में श्रमिकों को मिलने वाला वेतन नई दरों के अनुसार 20,350 से बढ़कर 20,900 रूपये के लगभग हो जाएगा. इसके अलावा, राजधानी के कुशल, अकुशल और अर्धकुशल श्रमिक सभी के न्यूनतम मासिक वेतन में बढ़ोतरी की गई है.
श्रमिकों को मिलेगी राहत
बता दें कि दिल्ली में बड़े स्तर पर भवन निर्माण व अन्य प्रोजेक्ट पर कार्य किए जाते हैं. इस क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में श्रमिकों की आवश्यकता होती है. न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी के बाद श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी. अब उनपर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा. यही वजह है कि दिल्ली सरकार का निर्णय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीते 6 महीने में दूसरी बार श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ने से कई क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट और निर्माण कार्य में श्रमिकों की अधिक तत्परता और भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिली है.
यह भी पढ़ें: Uzbekistan Gold Smuggler: 1.5 करोड़ का सोना छोड़ उज्बेकिस्तानी नागरिक फरार, कस्टम ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार