Delhi Street Dogs News: दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, वसंत कुंज में बनेगा आवारा कुत्तों का नसबंदी केंद्र
Dog Sterilization Center: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुत्तों के नसबंदी केंद्र सह पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है.
![Delhi Street Dogs News: दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, वसंत कुंज में बनेगा आवारा कुत्तों का नसबंदी केंद्र Delhi government Big initiative Dog sterilization center for stray dogs to be built in Vasant Kunj soon Delhi Street Dogs News: दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, वसंत कुंज में बनेगा आवारा कुत्तों का नसबंदी केंद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/ce388cd748232c886ea6bf3126d26fe41687660366389645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के उराज्यपाल विनय सक्सेना ने साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुत्तों के नसबंदी केंद्र सह पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है. पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप और बीओटी मॉडल पर इस नसबंदी केंद्र सह पशु चिकित्सालय को विकसित करने के लिए डीडीए द्वारा एमसीडी को 483 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जाएगी.
दिल्ली राजनिवास के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित सुविधा एमसीडी की आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती है. इसलिए आवारा कुत्तों की नसबंदी निःशुल्क की जानी चाहिए. केंद्र को राजस्व जुटाने के लिए निजी और पालतू जानवरों के इलाज का सहारा लेना चाहिए.
पीपीपी के भागीदार वहन करेंगे खर्च
राजनिवास अधिकारियों के मुताबिक यह प्रस्ताव वर्ष 2019 से लंबित चल रहा थाण् इस केन्द्र को निर्माणए संचालन और हस्तांतरण की तर्ज पर इस शर्त के साथ स्थापित किया जाएगा कि निर्माण, चिकित्सा उपकरण, संचालन और कर्मचारियों को भुगतान के सभी खर्च बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए पीपीपी भागीदारों द्वारा वहन किए जाएंगेण् चुने गए बोलीदाता एमसीडी को वार्षिक लाइसेंस शुल्क देंगे.
आवारा कुत्तों के हमले से दहशत में लोग
बता दें कि बीते मार्च महीने में वसंत कुंज में ही 10 और 12 मार्च को दो सगे भाइयों सात वर्षीय आनंद और पाच वर्षीय आदित्य को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला था. वहींए 25 मार्च को एक आठ वर्षीय एक बच्चे को कुछ कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद 18 अप्रैल को इसी इलाके में 13 वर्षीय मासूम पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया था. जबकि दो मई को एक सात वर्षीय मासूम और फिर चार मई को दो बच्चों और एक महिला को कुत्तों के झुंड ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. कुत्तों के काटने की इन्हीं बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उपराज्यपाल ने इसे मंजूरी दी है, जिसमें यह शर्त भी रखी गई है कि केंद्र में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)