Delhi Special Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में 17 अप्रैल (सोमवार) को 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया. यह विशेष सत्र दिल्ली सरकार की तरफ बुलाया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई से समन मिलने के बाद यह विशेष सत्र बुलाया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है. इसके 1 दिन बाद 17 अप्रैल (सोमवार) को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. हालांकि सीएम केजरीवाल को मिले समन के बाद अब इसपर राजनीति भी तेज हो गई है. इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों में ही जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी की तरफ से एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. 


14 अप्रैल को सीबीआई ने भेजा था नोटिस


सीबीआई ने दिल्ली आकबारी नीति मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. 14 अप्रैल को सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर आप नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. इसे लेकर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि ये जेल में डालने की साजिश है. उन्होंने कहा था कि घोटाले की कहानी हर घर-हर मोहल्ले में पहुंचाना जरूरी है. दिल्ली विधानसभा में भाषण के बाद जो ये साजिश रची गई है, उससे आप कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं. ये लड़ाई जारी रहेगी.


इस मामले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दावा किया कि शराब घोटाले के आरोपियों ने कबूल किया है कि केजरीवाल से फेसटाइम पर बात करने के बाद पैसे दिए थे. वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सीएम केजरीवाल आज के महात्मा गांधी हैं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही उन्हें खत्म करेंगे.


ये भी पढ़ें: CBI summons Arvind Kejriwal: AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'सपने में बस केजरीवाल आते हैं और नींद में...'