Delhi Government Employees: कोरोना विस्फोट का असर, दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर जारी किया ये बड़ा निर्देश
Delhi Government Employees: दिल्ली में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश छोड़कर दी गई सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आज कोरोना की खतरनाक तस्वीर के बीच अहम आदेश आया.
Delhi Government Employees: दिल्ली में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडिकल लीव छोड़कर दी गई सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आज कोरोना की खतरनाक तस्वीर के बीच राज्य सरकार ने अहम आदेश जारी किया. राज्य सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि अगले आदेश तक चिकित्सा अवकाश छोड़कर ना तो कोई छुट्टी दी जाएगी और ना ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति होगी. गौरतलब है कि आज दिल्ली में कोरोनोा के 10,665 नए मामले सामने आए. ये आंकड़ा पिछले साल 12 मई के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई है.
दिल्ली में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 25 हजार
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 महामारी से आठ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 25,121 हो गई. दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,74,366 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 5,481 मामले उजागर हुए थे और ये आज के मामलों की तुलना में लगभग आधे थे. कोरोना संक्रमण की तेज गति से बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. कोरोना के आज आए 10 हजार से अधिक नए मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) के लिये हम इसे पांचवीं लहर मानते हैं.
क्यों क्रैश हुआ था CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर? जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Punjab में PM Modi की सुरक्षा में चूक के मामले पर CM चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कुछ कहा? जानिए सब कुछ