Delhi News: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के 65वीं पुण्यतिथि के मौके, दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कार्यक्रम करने का मंसूबा बनाया था. जिसका आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम किया जाना था. लेकिन दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 5 जनवरी को होने वाले इस बड़े कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
कोरोना के इन आंकड़ों ने डाला कार्यक्रम में खलल
हम आपको बता दें कि कल दिल्ली में कोरोना के 249 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.43 फीसदी हो गई है. इससे पहले दिल्ली में 13 जून को इससे अधिक पॉजिटिव केस आये हैं. जबकि इससे पहले 9 जून को इससे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. दिल्ली में 13 जून को कोरोना के 255 मामले आए थे और 9 जून को पॉजिटिविटी रेट 0.46% थी.
जो कि पिछले छः महीनों में आये सबसे अधिक मामले हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव केस नौ सौ के ऊपर पहुँच चुके हैं. जो कि बीते साढ़े पांच महीने यानि कि 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं.
वहीं कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या पूरे देश में चार सौ को पर कर गयी है. ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, उसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहाँ ओमिक्रोन के लगभग अस्सी मामले हैं.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना था बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर बना दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा म्यूजिकल प्ले
दिल्ली सरकार ने सबसे बड़े म्यूजिकल प्ले बाबा साहेब की 65 वीं पुण्यतिथि के मौके पर करवाने की योजना थी. इस कार्यक्रम के लिए सौ फुट ऊँचा स्टेज बनाया गया था. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो-शोर से चल रही थी. जहाँ बाबा साहब के जीवन संघर्षों और उनके बहुमूल्य विचारों के ऊपर आधारित कार्यक्रम करने की योजना थी. इस नाटक के निर्देशन, आर्ट और क्रिएशन में नामचीन लोगों को जोड़ा गया था. पांच जनवरी 2022 से भव्य मंचन शुरू होना था और इसके 50 शो कराए जाने की योजना थी. इस कार्यक्रम में कोई भी मुफ्त में शामिल हो सकता था.
यह भी पढ़ें: