Government School in Delhi: दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ छात्रों के शिक्षा के अधिकार को भी सुनिश्चित करने में लगी हुई है. इसी क्रम में अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं में अब साल भर एडमिशन मिलेगा. हालांकि साल भर मिलने वाले इस एडमिशन पर स्कूल प्रमुख की स्वीकृति जरूरी होगी, क्योंकि साल भर चलने वाले इस एडमिशन प्रोसेस की निगरानी खुद स्कूलों के प्रमुख करेंगे. इस नई प्रक्रिया के तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का एडमिशन तीन चरणों में कराया जाएगा.
दरअसल राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत साल भर छठी से लेकर आठवीं तक दाखिले लिए जाएंगे. वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कैलेंडर में बताया है कि छठी से नौवीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन के लिए तीन चरण बनाए गए हैं. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
एडमिशन के लिए तीसरा चरण जुलाई में होगा शुरू
दूसरा चरण 1 मई से शुरू हो गया है जो 20 मई तक चलेगा। वहीं एडमिशन का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा. जो अभिभावक अब तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वह आवेदन करवा लें. शिक्षा विभाग के सालाना कैलेंडर के अनुसार 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. वहीं सर्दियों की छुट्टियों का टाइम टेबल 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक रहेगा। शिक्षा विभाग के इसी सालाना कैलेंडर में 18 सरकारी छुट्टी भी तय की गई हैं। 10वीं, 12वीं के परिणाम आने के बाद जिन विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट मिलेगी, उनकी परीक्षा सीबीएसई की डेट शीट के अनुसार होगी। 10वीं और 12वीं में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए 15 मई को टेस्ट होगा।