Delhi Yamuna River News: छठ पूजा को बिहार का प्रमुख त्योहार माना जाता है. बिहार के लोग देश में जहां भी होते हैं वहीं छठ पूजा मनाते हैं. ऐसे में छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी नये घाटों को बनाने का ऐलान किया था. दिल्ली सरकार सरकार ने इस बार दिल्ली में बड़े स्तर पर छठ पूजा मनाने की बात की थी. इसके लिए सीएम केजरीवाल ने सभी सुविधाओं के साथ 1100 घाट बनाने की बात की थी जिसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई थी.
यमुना में तैर रहाा जहरीला झाग
दिल्ली सरकार भले ही सभी सुविधाओं के साथ छठ घाट बनाने की बात कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. छठ से पहले दिल्ली के यमुना नदी में भारी प्रदूषण के साथ जहरीला झाग देखा गया. आज कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी के पानी जहरीला झाग तैरता दिखाई दिया.
बता दें कि यमुना में प्रदूषण के संबंध में एलजी ने राजस्व और पर्यावरण विभाग को एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिये थे. उन्होंने यमुना को प्रदूषित होने से रोकने के लिए कड़ाई से नजर रखने की बात भी की थी. इसके बावजूद भी यमुना नदी में ये जहरीला झाग तैर रहा है.
दो बाद नहाय खाय के साथ शुरू होगा पर्व
दिल्ली नगर निगम ने भी छठ पूजा को लेकर घाटों पर स्ट्रीट लाइटिंग बढ़ाने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपये आवंटित किए थे. दिल्ली के यमुना नदी में कुछ सालों से ये जहरीला झाग नजर आने लगा है. व्यवस्था में कमी के कारण ज्यादातर छठ व्रती इसी जहरीले झागों में छठ मनाने को मजबूर होते हैं.
बता दें कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ पर्व है. इस पर्व दो बाद नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा जो 31 अक्टूबर की सुबह सूर्य को नमन करने के बाद खत्म होगा. ऐसे में दिल्ली सरकार और पूरा प्रशासन महकमा भले ही यमुना की सफाई की बात करता हो लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है.