Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi government) ने राजधानी में 400 से अधिक स्कूलों को 12,430 नई कक्षाओं की सौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तनों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज से 3 साल पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में 11,000 क्लासरूम बनाने का लक्ष्य शुरू किया था. आज उस लक्ष्य को पूरा करते हुए दिल्ली के छात्रों के लिए 12,430 नई क्लासरूम बना दिए गए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार लगातार कई उपलब्धियां हासिल कर रही है एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है.


दिल्ली सरकार वादों को पूरा कर रही-केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर हो गई हैं और इन्ही सुविधाओं को देखकर इस साल 3,70,000 निजी स्कूलों के छात्रों ने नाम हटाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है. उन्होंने कहा कि हम देश के कई राज्यों में देखते आ रहे हैं कि सरकारी बड़ी-बड़ी योजनाएं और परिवर्तन लाने की बात करती हैं और चुनाव बीत जाने के बाद फिर से उन योजनाओं को अगले चुनाव तक टाल दिया जाता है, लेकिन दिल्ली सरकार तय समय के भीतर अपने सभी वादों को पूरा कर रही है.


निजी स्कूलों से भी अच्छी सुविधाएं-केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12,430 नए क्लासरूम का मतलब है कि 250 नए स्कूल बनकर तैयार हुए हैं. इनमें सभी सुविधाओं से लैस लैब, मल्टीपरपज हॉल और कई डिजिटल क्लासरूम हैं जहां छात्रों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिससे वे अच्छे से शिक्षा ले सकें. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जो कि कई बड़े प्राइवेट स्कूलों में भी देखने को नहीं मिलती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था है कि एक ही स्कूल में मजदूर और अफसर का बच्चा एकसाथ बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है, जिसके लिए वे दिल्ली वासियों को बधाई देते हैं.


शिक्षा-स्वास्थ्य में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे-सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 7 सालों में दिल्ली सरकार ने 20,000 से ज्यादा नए क्लासरूम बनाए हैं जितने कि पूरे देश में केंद्र सरकार ने नहीं बनाए हैं. दिल्ली में दिल्ली सरकार ने ही अकेले कर दिखाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह का सपना था कि देश सही मायनों में आजाद तब होगा जब देश के हर एक बच्चे को सही शिक्षा मिले गरीब और अमीर के बच्चे को बराबर शिक्षा मिले. इसी सपने को साकार करने का काम दिल्ली सरकार कर रही है. दिल्ली में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाए जा रहे हैं.


डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लोन पर देंगे-सीएम
सीएम ने कहा कि वे दूसरे राज्यों को एक ऑफर देना चाहते हैं कि यदि वह अपने राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था लाना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार उन्हें दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोन पर देने के लिए तैयार है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही, जिसके बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हंसने लगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में भी काफी अच्छी व्यवस्था हो गई है. ऐसे में यदि दूसरे राज्य चाहे तो वह भी अपने यहां दिल्ली जैसी स्वास्थ्य व्यवस्था करवा सकते हैं जिसके लिए हम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी लोन पर देंगे.


दूसरे राज्यों की मदद के लिए तैयार हैं-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद देश को आगे लेकर जाना है. हम दूसरे राज्यों की भी मदद करना चाहते हैं. हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं. जिससे कि हम सभी एक साथ आगे बढ़ें और पूरा देश विकास करे. हमारा काम केवल वोट लेना नहीं है. हम जनता को अच्छी सुविधाएं देने के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election: वोटिंग के दौरान कारोबारी ने विधायक से पोस्टर लगाकार मांगा अपना हक, पांच सालों से लंबित है 80,000 रुपये का बकाया


Delhi E-Auto: दिल्ली में महिलाओं को सरकार दे रही है ई-ऑटो खरीदने का मौका, 23 फरवरी तक करें आवेदन, अब तक इतने को मिला