Delhi News: इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के खातों का ऑडिट होगा. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों का ऑडिट सीएजी से कराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल के लिए खातों की सीएजी से ऑडिट कराने को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार के फैसले से यूनिवर्सिटी की वित्तीय मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. ऑडिट के जरिए किसी भी प्रकार की अनियमितताओं और वित्तीय कुप्रबंधन को पहचान कर दूर करने में मदद मिलेगी.


मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ-साथ बेहतर वित्तीय प्रबंधन आम आदमी पार्टी सरकार की प्राथमिकता है. सीएजी की ऑडिट से सुनिश्चित हो सकेगा कि लोगों के टैक्स का सही इस्तेमाल हो रहा या नहीं. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सीएजी ऑडिट से अनियमितताओं और वित्तीय कुप्रबंधन को भी दूर करने में भी मदद मिलेगी. सीएजी के ऑडिट करने से सुनिश्चित होगा कि यूनिवर्सिटी का वित्तीय लेन-देन और खर्चों में पारदर्शिता है.


आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों का होगा ऑडिट


ऑडिट की प्रक्रिया से न केवल वित्तीय कुप्रबंधन दूर करने में मदद मिलेगी बल्कि पूरे सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएजी ऑडिट से प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सीएजी ऑडिट को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.


सीएजी को नियुक्त करने का लिया गया फैसला


मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सार्वजनिक धन का इस्तेमाल न्यायपूर्ण और तर्कसंगत होना चाहिए. मुख्यमंत्री आतिशी के मुताबिक सीएजी ऑडिट से वित्तीय कुप्रबंधन का पता चल सकेगा. जानकारी होने के बाद गड़बड़ी को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाना आसान हो जाएगा. दिल्ली सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ वित्तीय प्रबंधन को प्रभावी और पारदर्शी बनाने पर भी काम कर रही है.  


ये भी पढ़ें-


महिला वॉलेंटियर्स को साधने में जुटी AAP, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में दिया जीत का मंत्र