Delhi में BS -3 और BS -4 पर वाहनों के प्रतिबंध के बाद धड़ाधड़ कटे चालान, टूरिस्ट ऑपरेटर्स ने दी विरोध की चेतावनी
Delhi News: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने ग्रेप- 3 लागू किया है जिसके तहत BS - 3 पेट्रोल और BS - 4 डीजल गाड़ियों पर 12 जनवरी तक प्रतिबंधित है.
Delhi News: CAQM के दिशा निर्देश पर दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप- 3 लागू कर दिया गया है जिसके बाद 12 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर में BS - 3 पेट्रोल और BS - 4 डीजल गाड़ियों के सड़कों पर चलने को प्रतिबंधित (Banned) कर दिया है. नियमों का उल्लंघन करने पर रुपए 20,000 जुर्माना भी तय किया गया है. इसी दौरान लगभग दिल्ली एनसीआर में कुल सैकड़ों गाड़ियों के चालान भी काटे गए.
सैकड़ों वाहनों के कटे चालान तो टूरिस्ट ऑपरेटरों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
चालान को लेकर अब ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) और टूरिस्ट ऑपरेटरो (Tourist Operators) के सामने एक नई चुनौती आ खड़ी हुई है और उन्होंने इस को लेकर नाराजगी भी जताई है. अनावश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध के अलावा 12 जनवरी तक बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल गाड़ियों के दिल्ली एनसीआर में चलने पर रोक लगी रहेगी और अब तक नियमों का उल्लंघन करने पर 100 से अधिक वाहन के चालान काटे गए हैं. इससे पहले बिल्डर व भवन निर्माण करने वालों ने निर्माण कार्य रोके जाने पर आपत्ति जताई थी और अब टूरिस्ट ऑपरेटर एसोसिएशन व ट्रांसपोर्ट विभाग ने इन गाड़ियों के प्रतिबंध पर नाराजगी जताई है, इसके साथ ही दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.
प्रदूषण संकट गंभीर लेकिन ऐसे नियमों से व्यापार पर पड़ता है सीधा असर
ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े सतपाल सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि- एक राज्य से दूसरे राज्य सामानों को ले जाने इसके अलावा बहुत से यात्रियों की बसों में पहले से बुकिंग निर्धारित रहती है. अचानक BS - 3 और BS -4 वाहनों पर रोक लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पहले भी कई बार ग्रेप -3 लागू होने की वजह से अचानक बसों के चलने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद हम ने दिल्ली सरकार से गुहार भी लगाई थी और अभी एक बार फिर से अचानक यह नियम लागू करने से हमारे व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. निश्चित ही प्रदूषण संकट (Pollution Crisis) एक गंभीर विषय है लेकिन बिना विकल्प ऐसे नियम से हमारे लिए अनेक चुनौतियां खड़ी हो जाती है और इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा लागू किए गए इस नियम के खिलाफ हम विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें: