Delhi News: दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर फाइन खत्म, लेकिन एक्सपर्ट की ये बात जरूर जाननी चाहिए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केस में कमी आने के बाद सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क ना लगाने पर जुर्माना लगने वाले जुर्माना को खत्म कर दिया है.
Delhi Mask Fine: पिछले कुछ वक्त से देश में कोरोना संक्रमण (Covid 19) में काफी गिरावट आई है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए धीरे-धीरे सख्तियों को कम किया गया है. वहीं अब कोरोना काफी कम हो चुका है तो दिल्ली सरकार ने भी प्रतिबंधों में ना सिर्फ काफी कमी कर दी है. बल्कि अब नए ऐलान के मुताबिक दिल्ली में मास्क को लेकर नियमों में भी बहुत ढील दे दी गई है. दिल्ली में अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने पर जुर्माना नहीं होगा.
दिल्ली में मास्क ना लगाने पर जुर्माना खत्म
दरअसल दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए ताजा ऐलान में मास्क ना लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को खत्म कर दिया है. दरअसल एक वक्त था कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने पर दो हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था. बाद में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इसे कम किया गया था और मास्क को लेकर जुर्माना पांच सौ रुपये तक कर दिया गया था. अब दिल्ली में सुधरते हालात को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें मास्क ना लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूरी- एक्सपर्ट
मास्क को लेकर जुर्माना भले ही खत्म कर दिया गया हो लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अभी भी सतर्कता की जरूरत है. एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि मास्क पर जुर्माने को हटा दिया गया है, हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन कोरोना से बचने के लिए मास्क अभी भी जरूरी है, भीड़ वाली जगहों और अस्पतालों में मास्क आवश्यक है. वैक्सीन की वजह से हम अब तक बचे हुए हैं.
Delhi Riots: दिल्ली दंगो के पांच आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, नहीं मिले पर्याप्त सबूत