Delhi News: MCD-NDMC समेत दिल्ली के सरकारी विभागों में बदले जा सकते हैं शीर्ष अधिकारी, जानें क्या है वजह?
Delhi IAS Transferred: केंद्र सरकार की ओर से केंद्र शासित प्रदेशों के बीच आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है जिससे दिल्ली नगर निगम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
Delhi News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) के अलावा दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग को लेकर बदलाव दिख सकता है जिसका नेतृत्व फिलहाल आईएएस अधिकारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनका कार्यकाल समाप्ति पर है. ऐसी संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया और दिल्ली में दो नए अधिकारियों की पोस्टिंग भी हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है, जबकि एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस को दिल्ली में पोस्ट किया गया है. समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इससे दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के विभागों में बदलाव का रास्ता तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र में इम्पैनल किए जाने की तैयारी है, ताकि उन्हें भारत सरकार में पोस्टिंग के योग्य बनाया जाए जिसका दिल्ली सरकार और अन्य इकाइयों में पोस्टिंग पर असर पड़ेगा, जिनका नेतृत्व आईएएस अधिकारी कर रहे हैं और उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है.
दिल्ली में दी गई इन्हें पोस्टिंग
केंद्र ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत गोयल का तत्काल प्रभाव से दिल्ली ट्रांसफर किया है. वह अंडमान-निकोबार, दादर-नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप के वित्त आय़ोग के सदस्य रहे हैं. प्रशांत गोयल की पोस्टिंग ऐसे समय में हुई है जब 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी का जनवरी में मिजोरम से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है.
12 आईपीएस अधिकारियों का होना है तबादला
ये दोनों उन 8 आईएएस और 12 आईपीएस अधिकारियों में जिनका केंद्र शासित प्रदेश के बीच स्थानांतरण होना है. इनके अलावा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुप तिवारी का चंडीगढ़ और 1997 बैच के अधिकारी सुेंद्र सिंह यादव का अंडमान-निकोबार में बतौर डीजी ट्रांसफर किया गया है. यादव 1995 बैच के अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जिनका दिल्ली में तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें- गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे के बाद एक्शन मोड में DMRC, मौके का मुआयना करने के बाद MD ने दिए ये आदेश