Delhi News: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निजी चार्जिंग प्वाइंट की हुई शुरुआत, जानें कहां कहां मिलेगी सुविधा
Charging Point: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. दिल्ली में भी इसके लिए नीजि चार्जिंग प्वांइट बनाने की शुरूआत हो गई है.
![Delhi News: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निजी चार्जिंग प्वाइंट की हुई शुरुआत, जानें कहां कहां मिलेगी सुविधा Delhi Government E-vehicles Charging Points in personal and semi-public places ANN Delhi News: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निजी चार्जिंग प्वाइंट की हुई शुरुआत, जानें कहां कहां मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/c65486e63f67dee5a181910313b56d72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
E-vehicles Charging Point: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (E-vehicles) को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच दिल्ली में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए निजी चार्जिंग प्वाइंट बनाने की शुरूआत हो गई है. दिल्ली (Dehli) के दक्षिणी और पूर्वी इलाके में निजी चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए है.
चार्जिंग प्वाइंट की शुरुआत
दिल्ली में अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, मॉल और थिएटर जैसे निजी और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल शुरू की गई है. जिसमें साढ़े चार रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी. बता दें की इसी सुविधा का लाभ लेने के लिए मुनरिका के बाद अब पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है.
सरकार दे रही है बढ़ावा
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले 30,000 चार्जिंग प्वाइंट के लिए छह हजार रूपए की एकमुश्त सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है. जिसकी वजह से ई-वाहन चलाने वाले आसानी से गाड़ी चार्ज कर सकेंगे.
कैसे करें आदवेदन
अगर आप भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट लगवाना चाहते है तो इसके लिए आसानी से आवदेन किया जा सकता है. लोगों को इसके लिए डिस्कॉम कंपनी की वेबसाइट पर जा कर, बिजली कनेक्शन का सीए नंबर भरना होगा. जिसके बाद चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए चार कंपनी दी गई है. लोग इसमें से एक चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)