Delhi Women Free Travel in Bus: दिल्ली सरकार (Delhi Govnerment) द्वारा महिलाओं को सबों से मुफ्त यात्रा (Free Travel in Bus) दी जाती है. सरकार की बसों में अब तक 48.51 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ मिल चुका है. वहीं दिल्ली सरकार के ओर से महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर 484.15 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. 


कितना हुआ खर्च
दिल्ली सरकार द्वारा अक्टुबर 2019 में महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू की गई थी. अब तक महिलाओं की इस सुविधा पर 484 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है. हालांकि जब ये योजना शुरू हुई तब केवल 33 फीसदी महिलाएं बसों में यात्रा करती थी. लेकिन अब 40 फीसदी महिलाएं बसों में यात्रा करती हैं. वहीं 2021 में हर महीनें बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या 20 लाख हो गई है. 2021 में 25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया है. सबसे खास बात ये रही की लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कुल यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज हुई लेकिन उस दौरान भी महिला यात्रियों की संख्या में कोई खास कमी दर्ज नहीं हुई.


क्या की सुविधा
दिल्ली सरकार ने बसों में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं. सरकार ने महिला चालकों (Female Driver) की भर्ती की है. जबकि सुरक्षा के लिए डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में बस मार्शल (Bus Marshal) की तैनाती की गई है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 2021 में 35 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. वहीं अब सरकार ने ई-आटो (E-Auto) परमिट के लिए 33 फीसदी आरक्षण कर दिया है. यानि कुल 4216 ई-ऑटो परमिट में 1406 ऑटो परमिट महिलाओं को दिया जाएगा. हालांकि अब तक केवल 698 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 55 सीटों पर हो रहा है मतदान, 2017 में बीजेपी ने जीती थीं इनमें से इतनी सीटें


Delhi Schools Reopening: दिल्ली में आज से खुल जाएंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, पहले दो हफ्ते इन बातों का रखा जाएगा ध्यान