Delhi Power Subsidy: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए अप्लाई करने की तारीख को बढ़ा दी है. अब दिल्ली में 15 नवंबर तक बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. इस दौरान करीब 34 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने बिजली पर सब्सिडी के लिए अप्लाई किया.


14 सितंबर को हुई थी शुरुआत


बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 14 सितंबर बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. फॉर्म भरने के लिए उन्होंने मोबाइल नंबर जारी किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो ग्राहक 31 अक्टूबर की लास्ट डेट के बाद अक्टूबर महीने की सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर सका है, वह अगले माह के बिलिंग चक्र में इसके लिए आवेदन कर सकेगा.


कितने लोगों को मिलता है सब्सिडी का लाभ


दिल्ली में बिजली सब्सिडी का लाभ पाने वाले लोगों की औसत संख्या करीब 47 लाख है. अलग-अलग उपभोक्ताओं के खपत पैटर्न के आधार पर यह संख्या महीने दर महीने बदलती रहती है. मौजूदा समय में  200 यूनिट से कम मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और 400 यूनिट प्रति माह की खपत वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है. 


इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि कुल 22,81,900 (40 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी के लिए अर्जी नहीं दी है. जिन 34 लाख से अधिक लोगों ने सब्सिडी के लिए अप्लाई किया है उनमें बीआरपीएल डिस्कॉम के 15,54,646 उपभोक्ता, 8,49,756 बीवाईपीएल उपभोक्ता, 10 लाख से अधिक टीपीडीडीएल उपभोक्ता और 10,920 एनडीएमसी के ग्राहक शामिल हैं.


Delhi: झुग्गी वासियों के पुनर्वास को लेकर कांग्रेस का आरोप- बनने थे 8064 फ्लैट, बने सिर्फ 3024