Delhi Circle Rate: दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट में 20 प्रतिशत की छूट को अगले साल जून तक बढ़ाया, जान लीजिए काम की बात
Delhi Circle Rate: एक ट्वीट में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित सभी श्रेणियों के लिए सर्कल दरों में 20% की छूट 30 जून 2022 तक जारी रहेगी.

Delhi Goverment Reduce Circle Rates: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को जमीन और अचल संपत्ति के लिए सर्कल रेट पर 20 प्रतिशत की छूट को 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है. राजस्व विभाग द्वारा जारी एक आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है. आदेश के अनुसार सर्किल रेट में कटौती का विस्तार तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
बता दें कि एक ट्वीट में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित सभी श्रेणियों के लिए सर्कल दरों में 20% की छूट 30 जून 2022 तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हम सभी दिल्लीवासियों को आश्वस्त करते हैं कि हम जरूरत के समय अपने लोगों के साथ खड़े होना जारी रखेंगे.
20 प्रतिशत छूट से रियल स्टेट को मिलेगी मदद
मंत्री गहलोत ने आदेश की एक प्रति भी साझा की है. आदेश में लिखा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल एतद्द्वारा दिल्ली में भूमि और अचल संपत्तियों के मूल्यांकन के लिए 30.06.2022 तक न्यूनतम दरों (सर्कल दरों) में 20% की छूट के विस्तार को अधिसूचित करते हैं. अधिकारियों ने कहा कि छूट योजना इस साल फरवरी में कोरोना महामारी के बीच शुरू की गई थी और 30 सितंबर को समाप्त होनी थी. वहीं सितंबर में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि सर्कल रेट में 20 प्रतिशत की छूट के विस्तार से दिल्ली के कोविड प्रभावित रियल एस्टेट क्षेत्र को मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

