Delhi Air Pollution: अब 13 जून तक चलेगा खुले में कचरा जलाने पर रोक का अभियान, दिल्ली सरकार का फैसला
Delhi News: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अब तक उल्लंघन करने वाले 21 लोगों और संगठनों को नोटिस जारी किया है.
Delhi News: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाने के अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ा दिया. इस अभियान को 12 अप्रैल को शुरू किया गया था और यह आज को समाप्त होने वाला था. वहीं अब इसकी मियाद बढ़ा दी गई है.
21 लोगों और संगठनों को नोटिस जारी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "इस अभियान के तहत, शहर में कुल 5,241 स्थानों का निरीक्षण किया गया. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अब तक उल्लंघन करने वाले 21 लोगों और संगठनों को नोटिस जारी किया है." शहर में खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए दस विभागों ने लगभग 500 दलों को तैनात किया है.
वहीं दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में पांच जगहों पर ऐसे वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जो सभी आधुनिक सुविधा से लैस होंगे, इन वेंडिंग जोन में वैसे तो कई खासियत होगी, लेकिन लोगों को इसके जरिए फ्री वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी, दरअसल ग्रेटर नोएडा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में वेंडिंग जोन बनाने का फैसला लिया.
'ताकी स्वच्छ और आधुनिक बन सके शहर'
जिसके जरिए रेहड़ी और पटरी को हटाया जा सके और शहर स्वच्छ के साथ आधुनिक भी बन सके, इसलिए अब इसपर काम भी शुरू हो गया है, इसकी शुरुआत के साथ ही 5 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिसमे क्योस्क के साथ पार्किंग की सुविधा दी जाएगी और जो सबसे महत्वपूर्ण होगा वो यह है की इस जोन में फ्री वाईफाई सुविधा भी दी जाएगी, इन वेंडिंग जोन को बनाने के लिए प्राधिकरण ने लगभग 19 करोड़ रुपए का बजट बनाया है.
ये भी पढ़ें
Watch: हिरासत में लिए गए आप विधायक अमानतुल्ला खान, कहा- उठाता रहूंगा जनता के हक की आवाज