Delhi News: दिल्ली सरकार ने बीआर अंबेडकर म्यूजिकल फेस्टिवल शो का कार्यक्रम बढ़ाया, अब इस दिन तक चलेगा
दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे भारतीय संविधान के निर्माता बीआर अंबेडकर के जीवन पर संगीतमय नाटक के कार्यक्रम को बढ़ा दिया है. अब इस कार्यक्रम का आयोजन 24 मार्च तक होगा.
दिल्ली सरकार द्वारा 25 फरवरी से 12 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में डॉक्टर बीआर अंबेडकर के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक का आयोजन किया गया. अब दिल्ली सरकार ने शनिवार को फैसला लिया है कि यह कार्यक्रम और बढ़ाया जाएगा और इसका आयोजन अब 24 मार्च तक किया जाएगा. निर्देशक महुआ चौहान के 120 मिनट के बाबासाहेब: द ग्रैंड म्यूजिकल शो में एक्टर रोहित रॉय अंबेडकर की भूमिका में हैं.
इस शो को बढ़ाने का निर्णय जनता की मांग पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि बाबासाहेब द ग्रैंड म्यूजिकल शो 10 दिन और चलेगा. इस शो की सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी, केजरीवाल ने कहा था कि पहले यह शो पांच जनवरी से शुरू होना था लेकिन कोरोना महामारी चलते टालना पड़ा था.
Delhi News: डॉ. बीआर अंबेडकर जीवन पर आधारित म्यूजिकल फेस्टिवल में शुरू, ये रहा खास कार्यक्रम
वहीं इस शो की तारीफ करते हुए सिसोदिया ने कहा कि पूरे भारत से हमारे शो के लिए लोगों की प्रतिक्रिया देखकर खुशी हो रही है. मुझे खुशी है कि केजरीवाल सरकार जनता के बीच बाबासाहेब की विचारधारा के वाहक के रूप में काम कर रही है. हम सभी को अपने आगामी शो में शामिल होने और बाबासाहेब की विरासत से सीखने के लिए आमंत्रित करते हैं.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहे बाबासाहेब द ग्रैंड म्यूजिकल शो को लिए टिकट बुक करने के लिए 8800009938 पर फोन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट के लिए www.babasahebmusical.in पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि इस टिकट के लिए कोई फीस नहीं लेकिन फिर भी बुकिंग जरूरी है.