Delhi News: दिल्ली सरकार ने प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 जून कर दी है. शिक्षा विभाग के उपनिदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा कि प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग (डीजी) के तहत सफल बच्चों के दाखिला लेने की तिथि बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है.
29 मार्च से शुरू हुए थे एडमिशन
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों के तहत शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में एडमिशन 29 मार्च से शुरू हुए थे. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी या कक्षा 1) में 25 प्रतिशत सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं.
इन बच्चों को मिलता है लाभ
बतादें कि ईडब्ल्यूएस का लाभ उन बच्चों को मिलता है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है. डीजी श्रेणी में अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनाथ, ट्रांसजेंडर और एचआईवी से संक्रमित बच्चे शामिल होते हैं. लेकिन इसमें उन बच्चों को फायदा होगा जिन्होंने अब तक एडमिशन नहीं लिया था, वे बच्चे अब 14 जून तक ईडब्ल्यूएस के तहत दाखिला ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली में होटल, रेस्तरां के आबकारी लाइसेंस की अवधि बढ़ी, ये है नई डेडलाइन