RT-PCR Covid Test: दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रुपये तय कर दिया है. इसे पहले की तुलना में 40 फीसदी सस्ता किया गया है. एक आदेश में यह जानकारी दी गई. अब तक निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच के लिए 500 रुपया देना पड़ता था. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 100 रुपये देना होगा जिसके लिए अब तक 300 रुपये तक लिए जाते थे.


घर से सैंपल के लिए 500 रुपये
सरकार के आदेश के मुताबिक, कोविड जांच और घर से सैंपल इकट्ठा करने के लिए पहले के 700 रुपये की बजाय 500 रुपये का तय किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को 24 घंटे के अंदर संशोधित कीमतों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.


सरकारी अस्पतालों में है मुफ्त
सरकारी केंद्रों और अस्पतालों में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 800 रुपये से कम करके 500 रुपये तय की थी. बता दें कि एक समय जब कोरोना की शुरुआत थी तब आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लोगों को 4500 रुपये देने पड़ते थे.


ये भी पढ़ें:


Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में आयी ये राहत की खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन, संक्रमित, मौत और एक्टिव केस पर कही ये बात


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, आज से होगी बारिश और चल रही है जहरीली हवा, AQI 400 के पार