Delhi News: राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. इस दौरान कोरोना से दिल्ली में 20,000 से अधिक लोगों की  जान चली गई थी. जान गंवाने वालों में बहुत से फ्रंटलाइन वर्कर भी थे जो दिन-रात लोगों को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर जिम्मेदारी निभा रहे थे. कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन वर्करों के परिवारों को आज दिल्ली सरकार द्वारा 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई. वहीं इन परिवारों ने इस राशि को प्राप्त कर दिल्ली सरकार का धन्यवाद दिया.


परिवारों ने जताया दिल्ली सरकार का आभार
दिल्ली सरकार की तरफ से एलएनजेपी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन दिवंगत जेसी मैथ्यू, डीटीसी बस ड्राइवर दिवंगत लाल सिंह और सफदरगंज अस्पताल के दिवंगत डॉक्टर भूपेंद्र गुप्ता के परिवार को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की गई है. इस दौरान दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, विधायक दिलीप पांडे सहित आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. सम्मान राशि प्राप्त करने के बाद परिवारों ने दिल्ली सरकार का आभार भी जताया.






दिल्ली में कैसे हैं कोरोना को लेकर हालात
वहीं यदि वर्तमान हालातों की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति देखने को मिल रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 10 है, जिसमें 9 मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है.  वह बीते 24 घंटे में राजधानी में एक भी कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है और कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मृत्यु होने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है. यानी दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात काबू में हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने फिर भी लोगों को नये वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें:


Gurugram: स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, 18 महिलाएं और दो मैनेजर गिरफ्तार, ग्राहक से लेते थे इतने पैसे